धान खरीदी बंद होने से निराश एक दर्जन किसान टंकी पर चढ़े; आत्महत्या की धमकी दी, 20 जनवरी से बंद है खरीद

जिले के खरीदी केंद्रों में धान की खरीदारी बंद होने से किसान परेशान हैं। बुधवार को त्योंथर के मांगी खरीदी केंद्र पर धरने पर बैठे 200 किसानों में एक दर्जन टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे। शोर-शराबे के बाद मौके पर किसानों की भीड़ जुट गई और किसानों से नीचे उतरने की मांग करने लगे। कुछ किसान उतर आए, लेकिन दो किसान अब भी टंकी पर बैठे हैं। इस समय धान से भरे ट्रैक्टर लिए किसान खरीदी केंद्रों पर धरने पर बैठ गए हैं और खरीदी की मांग कर रहे हैं।