मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से महिलाओं को साड़ी एवं टी-शर्ट बांटने की शिकायत की जांच करने गए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार एसएल सिन्हा से आरोपी प्रत्याशी अनिल मिश्रा एवं उनके समर्थकों ने मारपीट कर दी। सूचना मिलने के काफी समय बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके से भारी मात्रा में साड़ी एवं टी-शर्ट बरामद की। मतदाताओं को रिझाने प्रत्याशी पैसे भी बांट रहा था। चूंकि तहसीलदार अभी निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर हैं इसलिए वापस लौटने के बाद घटना की विधिवत एफआईआर कराई जाएगी। निर्वाचन अधिकारी सिन्हा के साथ घटित घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई लेकिन काफी देर तक पुलिस बल के नहीं पहुंचने के कारण नवीन मिश्रा एवं उनके समर्थक वहां से भाग निकले।
बिलासपुर के रहंगी में सरपंच प्रत्याशी ने बेटे के साथ मिलकर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुरी रहंगी में सरपंच प्रत्याशी ने अपने बेटे के साथ मिलकर सिपाही का कालर पकड़ा और वर्दी भी फाड़ दी। बृजनंदन साहू पिता नोहर प्रसाद साहू चकरभाठा थाने में कांस्टेबल है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिल्हा तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 246 इंद्रपुरी रहंगी में उसकी ड्यूटी लगी थी। कांस्टेबल जहां पर था उस मतदान केंद्र के सामने आकर सरपंच प्रत्याशी खेमलाल कुर्रे व उसका भतीजा विकास कुर्रे आकर हल्ला मचा रहे थे। मना करने पर दोनों नाराज हो गए और कांस्टेबल का कालर पकड़ लिए। गाली गलौज करते हुए उन्होंने वर्दी भी फाड़ दी।
वन रक्षक पप्पू डडसेना ने बीच बचाव किया। कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की।
दुर्ग: 73 मतदान केंद्रों में इस बार तीन प्रतिशत कम हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत 73 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए। मतदान इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा करीब अनंतिम रूप से तीन प्रतिशत कम हुआ है। वहीं जिला पंचायत के चार पदों के लिए देर रात हो रही वोटों की गिनती के मिले रुझान में कांग्रेस समर्थित नगपुरा क्षेत्र क्रमांक 6 से शालिनी यादव आगे चल रही हैं। इसी तरह निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा समर्थित प्रत्याशी माया बेलचंदन क्षेत्र क्रमांक 7 से आगे चल रही हैं। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 8 से जोगी कांग्रेस समर्थित धमेंद्र बंजारे आगे चल रहे हैं। क्षेत्र के ये रुझान देर रात तक समाचार लिखे जाने तक के हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र में 237 बूथों में मतदान हुआ है। प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में 20 से 25 बूथों की अलग-अलग गिनती हो रही है इसलिए उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। गांव की सरकार बनाने के लिए दुर्ग क्षेत्र में 73 सरपंच व 1315 पंच पद, 24 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। यह भीड़ लगातार बढ़ती गई। दोपहर होते-होते कुल 73 मतदान केंद्र में से 42 में ही मतदान 5 बजे तक हो पाया था। बाकी केंद्रों में शाम 6 और 7 बज गए।