एमएसएमई क्षेत्र पिछले पांच दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था के एक अनिवार्य और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है। लोगों को अधिक रोजगार के अवसर देने वाले इस लघु व मध्यम उद्योग (SME) क्षेत्र में अभी भी कई प्रकार की चुनौतियाँ व संभावनाएं बनी हुई हैं। इन्हीं समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए दैनिक भास्कर और आईसीआईसीआई बैंक मिल कर एमएमई ग्रोथ समिट का आयोजन करने जा रहे हैं। यह इवेंट 27 नवंबर को लुधियाना में आयोजित होगा। इस इवेंट में सिर्फ ICICI Bank से जुड़े एसएमई ग्राहक ही नहीं बल्कि गैर ICICI Bank एसएमई ग्राहक भी शामिल हो सकते हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए SME है एक मजबूत कड़ी
बड़े उद्योगों की तुलना में एमएसएमई न केवल कम पूंजी लागत में व्यापक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय आय व क्षेत्रीय स्तर पर मौजूद असंतुलन को कम करने व ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगीकरण के नए अवसर उपलब्ध करवाने में भी मदद करते हैं। एसएमई सहायक इकाइयों के रूप में बड़े उद्योगों का पूरक है और यह क्षेत्र देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में काफी योगदान करता है।